बस स्टैंड पर अवैध चखना दुकान में बवाल

अंबिकापुर । बस स्टैंड पर अवैध चखना दुकान में बवाल शराब खरीदने पहुंचे ग्राहकों के साथ दुकान कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, अवैध रूप से संचालित चखना दुकान में शराब पीने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
आरोप है कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने विकेट स्टंप और पानी निकालने वाले उपकरणों से ग्राहकों की बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि मारपीट का शिकार हुए लोग पास ही स्थित बिरयानी सेंटर से जुड़े हुए थे, जिनसे शराब को लेकर विवाद हुआ था।
मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि, यह शराब दुकान हाल ही में गंगापुर से स्थानांतरित होकर बस स्टैंड परिसर में खोली गई है, जहां नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चखना दुकान संचालित की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड चौकी का है।



