बैंक से लौटते युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर हत्या

मुंगेली/बिलासपुर। बिलासपुर जिले से सटे मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों द्वारा एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला निवासी राजकुमार धुरी (21 वर्ष) बिलासपुर के टिकरापारा क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्यरत था। शुक्रवार 26 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करने गया था। बैंक से रुपए जमा कर बाहर निकलते ही कार में सवार आधा दर्जन युवकों ने उसे जबरन वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया।
अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की और घटना की सूचना पुलिस को भी दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू करने के बजाय उन्हें वापस लौटा दिया। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई की जाती तो युवक की जान बच सकती थी।
शाम करीब 6 बजे हमलावर गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजकुमार को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। उसके शरीर पर लाठी-डंडों से हमले के कई निशान थे और वह दर्द से कराह रहा था। परिजन तत्काल उसे तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश कारण हो सकती है, हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। मामले में तखतपुर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।



