भूसे से भरे ट्रक से 12 क्विंटल गांजा जब्त, तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़-उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित धनवार बैरियर में बलरामपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 12 क्विंटल गांजा जब्त किया है। यह गांजा भूसे के बीच छिपाकर ओडिशा से लाया जा रहा था। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात धनवार बैरियर पर नियमित जांच के दौरान भूसे से लदा एक ट्रक (क्रमांक RJ 32 GE 0960) पहुंचा। पुलिस ने जब ट्रक में लोड सामग्री के बारे में पूछताछ की तो चालक और उसके साथियों ने भूसा होना बताया। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक की गहन जांच की, जिसमें भूसे के नीचे छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट बरामद हुए।
जांच के दौरान ट्रक में सवार तीनों युवक मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। ट्रक की तलाशी में कुल 1198.46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे 40 पैकेट में भरकर रखा गया था।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि जब्त की गई गांजे की खेप ओडिशा से लाई गई थी और इसे सरगुजा होते हुए उत्तरप्रदेश के रास्ते राजस्थान ले जाया जाना था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अम्रीश कुमार (23 वर्ष) निवासी निवारी महाराजगंज, रायबरेली (उत्तरप्रदेश), अम्रीश कुमार पटेल (33 वर्ष) निवासी लखनऊ और मनीष कुमार (20 वर्ष) निवासी अमेठी (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस को आशंका है कि यह गांजा तस्करी किसी बड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट से जुड़ी हुई है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके। यह पूरी कार्रवाई बसंतपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की गई।



