एनएच-53 पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवार युवकों की मौत

रायपुर । नेशनल हाईवे-53 पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ग्राम लखौली ओवरब्रिज के पास हुआ, जहां अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे।
मृतकों की पहचान संदीप निषाद (18 वर्ष), निवासी बड़गांव (तुमगांव) और तिलक निषाद (20 वर्ष), निवासी रायतुम (पटेवा) के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से बड़गांव से रायपुर की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लखौली ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी भेजा। पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। बुधवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने एनएच-53 पर तेज रफ्तार वाहनों और लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए सड़क सुरक्षा और गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।



