नए साल से पहले अंबिकापुर में 40 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

अंबिकापुर। नए साल की तैयारी के बीच अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में अंबिकापुर के कांतिप्रकाशपुर क्षेत्र में की गई कार्रवाई में हरियाणा से लाई गई 300 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नए साल के मौके पर शहर में बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब खपाने की योजना बना रहा था। आबकारी विभाग के अनुसार सौरभ सिंह पहले भी अवैध शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कांतिप्रकाशपुर इलाके में दबिश दी। समय रहते कार्रवाई होने से शहर में अवैध शराब की बड़ी खेप पहुंचने से पहले ही जब्ती संभव हो सकी।
नए साल को लेकर बढ़ाई गई निगरानी
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि नए साल और त्योहारों के मद्देनज़र अवैध शराब की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
विभाग का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से जहां तस्करों में हड़कंप मचा है, वहीं आम लोगों ने आबकारी विभाग की मुस्तैदी की सराहना की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



