पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रायपुर । रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली मैगजीन बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौकीर अहमद उर्फ बबलू बाटली के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठगांव स्थित रावणभाठा मैदान में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर खड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस मिले, जिनके संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिस्टल और कारतूस नागपुर से मंगवाए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, तौकीर अहमद पहले भी थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हत्या और नारकोटिक एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।



