गुल्लू में प्रस्तावित बिजली उपकेंद्र को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायपुर । आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुल्लू में प्रस्तावित विद्युत उपकेंद्र निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। सरकारी जमीन पर 400/220 केवी विद्युत उपकेंद्र बनाए जाने के फैसले से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतर आए और आरंग–खरोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर उपकेंद्र बनाया जाना है, वह गांव के चारागाह के रूप में उपयोग होती है। अगर यहां निर्माण हुआ तो पशुओं के लिए चारे की गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। इसी चिंता को लेकर ग्रामीण जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की मांग पर शासन ने करीब 20.97 हेक्टेयर सरकारी जमीन के आबंटन को मंजूरी दी है। इसी आदेश के विरोध में ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं, जिससे माहौल और भी ज्यादा गंभीर हो गया। चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल चक्काजाम के चलते इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।



