राज्य सरकार ने मंत्री टंकराम वर्मा के निज सहायक को पद से हटाया

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की निजी स्थापना में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने एक कड़ा आदेश जारी करते हुए मंत्री के निज सहायक (PA) दुर्गेश धारे को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव मनराखन भुआर्य के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश ने मंत्रालय गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी हैं।
‘को-टर्मिनस’ आधार पर गिरी गाज
जारी सरकारी आदेश (क्रमांक ESTB-102(1)/7/2024-GAD-8) में स्पष्ट उल्लेख है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 की कंडिका 4(5) एवं 5(चार) के तहत की गई है। दुर्गेश धारे की नियुक्ति ‘को-टर्मिनस’ (मंत्री के कार्यकाल या विवेकाधीन आधार) पर थी। शासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी सेवाओं को शून्य घोषित कर दिया है।
राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री टंकराम वर्मा के करीबी स्टाफ पर हुई इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।



