डिवाइडर पर चढ़कर हाईवा पलटा, रोड पर बिखरा क्लिंकर, यातायात में बाधा

भाटापारा । शहर में यातायात व्यवस्था मे कसावट नहीं होने से लगातार नये वर्ष में हादसे का क्रम जारी है। भाटापारा बिलासपुर मार्ग पर कॉलेज मोड़ के आगे शनिवार रात्रि को एक तेज रफ्तार भारी वाहन जो कि भरूवाडीह स्थित श्री सीमेन्ट प्लांट से क्लिंकर लेकर बिहार के औरंगाबाद जाने निकला था,
रेलवे ओवर ब्रिज चौक से कालेज मार्ग की ओर तेजी से मुड़ा व डॉक्टर सियाराम जांगडे़ अस्पताल के आगे बने मार्ग डिवाइडर से बीचो बीच काफी दूर तक दौ़़ड़ते हुए आगे जाकर पलट गया। । क्लिंकर पूरा सड़क पर बिखर गया जिसके कारण यातायात बाधित होते रहा।
गनीमत रही कि इस दुर्घटना की चपेट में कोई नहीं आया। रात होने के कारण लोग बच गए। इधर घटना के 12 घंटे के बाद भी यातायात पुलिस वहा पर नहीं पहुच पाई थी। इस दौरान वाहन चालक का कहना है कि मध्य रात्रि मे नींद की झपकी आने के कारण उक्त हादसा हो गया।
इस प्रकार नए वर्ष 2026 में शहर में लगातार यह तीसरा हादसा है। इसके पहले सुहेला की ओर से आ रहे हैवी वाहन के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था इसलिए सेंट मेरी स्कूल के पास नीलेश कुर्रे नामक युवक की वाहन दुर्घटना मे मौत हो गई थी। एक अन्य घटना में सिचाई कालोनी खपराडीह के पास संजू सिंग घायल हो गया।



