प्रोफेसर के यहां चोरों का धावा, जेवरात पार

राजनांदगांव। डोंगरगांव के विवेकानंद कॉलोनी में प्रोफेसर के सूने घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख से अधिक के आभूषणों की चोरी कर ली गई। घटना 2-3 जनवरी की दरमियानी रात हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सूर्य देव मरावी अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने बाहर गए थे। लौटे तो उनके मकान का ताला टूटा हुआ था।
आलमारी का लॉक तोड़ उसोने के टाप्स, मंगलसूत्र, हार व आभूषणों की चोरी कर ली गई थी। युवक की मौत खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमी में सड़क पार कर रहे युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।
घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बिटेझर निवासी 30 वर्षीय नागेश्वर पुरामे कोसमी में आयोजित कार्यक्रम देखने गया था। जहां से रात में ही पैदल वह अपने मामा के घर जा रहा था, तभी मेन रोड को पार करते वक्त अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से उसे ठोकर मार दिया। हादसे में नागेश्वर पुरामे की मौके पर ही मौत हो गई।



