छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत गिधौरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक समिति निलंबित, राशन वितरण में भारी अनियमितता उजागर

कोरबा। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में अनियमितता के गंभीर मामले में कड़ा कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत गिधौरी, विकासखंड करतला, जिला कोरबा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राशन वितरण में अनियमितता और स्टॉक में भारी कमी पाए जाने के बाद की गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गिधौरी की शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 552002038) का संचालन चन्द्राकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिधौरी द्वारा किया जा रहा था। वर्ष 2025 के वार्षिक सत्यापन के दौरान पीडीएस संचालन में गंभीर खामियां सामने आईं। स्टॉक परीक्षण में चावल के स्टॉक में 143.71 क्विंटल तथा नमक के स्टॉक में 13.47 क्विंटल की भारी कमी पाई गई, जो खाद्यान्न के व्यपवर्तन और अफरा-तफरी का स्पष्ट प्रमाण माना गया।

जांच में यह भी पाया गया कि संचालक संस्था द्वारा किया गया यह कृत्य छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 की विभिन्न धाराओं एवं निष्पादित अनुबंध की शर्तों का प्रत्यक्ष उल्लंघन है।

 

 

 

मामले में जिला प्रशासन द्वारा पहले भी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई गई थी। संचालकों को कारण बताओ नोटिस क्रमांक 2446 दिनांक 22 सितंबर 2025 एवं कारण बताओ नोटिस क्रमांक 2367 दिनांक 14 अक्टूबर 2025 जारी किए गए थे, लेकिन अध्यक्ष, प्रबंधक एवं विक्रेता द्वारा निर्धारित समय-सीमा में कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।

 

इसी दौरान कलेक्टर जनदर्शन में भी स्थानीय राशनकार्डधारी हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान संचालकों के विरुद्ध राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें दर्ज कराई थीं।

 

 

टोकन क्रमांक 2050126000001 दिनांक 05 जनवरी 2026 के तहत प्राप्त शिकायतों की जांच करने पर आरोप सही पाए गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि संचालक संस्था द्वारा पीडीएस संचालन में लापरवाही, मनमानी और नियमों की खुली अवहेलना की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जिला प्रशासन ने चन्द्राकर खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित गिधौरी को शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, हितग्राहियों को राशन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

 

 

इसके तहत ग्राम पंचायत गिधौरी की उचित मूल्य दुकान को प्रकरण के अंतिम निराकरण तक ग्राम पंचायत नोनबिर्रा की शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 552002034) से संलग्न किया गया है, जिसका संचालन गणेश खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित ग्राम पंचायत नोनबिर्रा द्वारा किया जा रहा है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की अनियमितता, भ्रष्टाचार या हितग्राहियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button