जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 5 दिनों में 23 किलो गांजा जब्त, एक आरक्षक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । जिले में नववर्ष के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीते 5 दिनों के भीतर तीन अलग-अलग मामलों में कुल 23 किलो गांजा बरामद किया गया है
, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है। इन मामलों में एक पुलिस आरक्षक सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण पुलिस ने 5 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखंड निवासी आरक्षक चंद्रशेखर साहू को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 15 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी आरक्षक के साथ गांजा परिवहन में सहयोग कर रहे एक विधि से संघर्षरत बालक को भी पकड़ा गया। मुख्य आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, वहीं बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
जांच के दौरान आरक्षक से गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक कार के साथ-साथ पूर्व में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
इससे पूर्व नववर्ष के पहले ही दिन 1 जनवरी 2026 को शिवरीनारायण पुल चौक मेन रोड के पास पुलिस ने संजय कश्यप और रघुनंदन रोहिदास को 2 किलो 20 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में 2 जनवरी 2026 को जांजगीर की साइबर टीम ने बम्हनीडीह क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए कपिस्दा निवासी आरोपी राकेश बंजारे के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया था। उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की इन लगातार कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि जिले में अवैध गांजा और शराब कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही।



