छत्तीसगढ़
सबस्टेशन में लगी आग, दूर तक दिख रहा धुआं

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मोपका क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। सब स्टेशन से आग की भयंकर लपटें उठ रहीं हैं। वहीं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की जद्दोजहत में लगी हुई है। फिर भी आग बुझ नहीं रही है। वहीं आग लगने का कारण सामने निकलकर नहीं आया है। यह सरकंडा, मोपका के कुटी पारा स्थित सब स्टेशन की घटना।
मिली जानकारी के अनुसार, मोपका के विद्युत सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई। ट्रांसफार्मर में ऑयल डालने के बाद लीकेज से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग की भीषण लपटों को देखते हुए लोगों में दहशत है। दमकल की टीमों ने ब्लास्ट होने की संभावना को देखते हुए भीड़ को हिदायत दी है कि, वे आग वाली जगह से दूर रहें।



