फर्जी मुआवजा प्रकरण पर CBI की कार्रवाई से कोयलांचल में हड़कंप

कोरबा। जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में एक बार फिर सीबीआई की दबिश से हड़कंप मच गया है। एसईसीएल से जुड़े मलगांव मुआवजा प्रकरण में फर्जी तरीके से मुआवजा उठाने की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने बुधवार सुबह हरदीबाजार थाना क्षेत्र में दबिश देकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, गलत तरीके से मुआवजा प्रकरण तैयार कर राशि निकाले जाने की शिकायत पिछले करीब एक वर्ष से जांच के दायरे में थी। सीबीआई की ताजा कार्रवाई के बाद कोयलांचल क्षेत्र में अवैध रूप से मुआवजा हासिल करने वाले सरकारी कर्मचारियों और बिचौलियों में खलबली मची हुई है। टीम द्वारा संबंधित रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
वहीं, जिले के एक अन्य मामले में पत्नी की हत्या के आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त लोक अभियोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि रजगामार चौकी क्षेत्र निवासी गोमा केरकेट्टा (32 वर्ष) ने 27 फरवरी 2025 को अपनी दूसरी पत्नी सीमा पटेल की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोप पत्र तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे के न्यायालय में प्रस्तुत किया। सुनवाई के बाद दोष सिद्ध होने पर न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास एवं 100 रुपये अर्थदंड से दंडित किया।



