मारपीट और चाकूबाजी मामले में 3 गिरफ्तार, 3 अब भी फरार

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
एसडीओपी विजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छेरछेरा पर्व के दिन ग्राम मल्दी में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में कुल आठ नामजद आरोपी शामिल हैं।
पुलिस ने मामले में बलवा, जान से मारने की कोशिश सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अब तक कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडों को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।



