छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना बनी शहरी गरीबों के लिए संजीवनी

मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्लम क्षेत्रों तक पहुँच रही सुलभ व निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ

 

बीजापुर । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी स्लम क्षेत्रों में निवासरत गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए एक सशक्त स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में सामने आई है। योजना का उद्देश्य उन वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, जो आर्थिक अथवा सामाजिक कारणों से नियमित चिकित्सा सुविधा से वंचित रह जाते हैं।

 

योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से शहरी स्लम क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं। प्रत्येक मोबाइल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब तकनीशियन की तैनाती की गई है, जिससे मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण संभव हो पा रहा है। इससे न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि नागरिकों को उपचार के लिए दूर-दराज के अस्पतालों तक जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ रही।

 

महिलाओं, बच्चों व श्रमिक वर्ग को मिल रहा विशेष लाभ- मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों एवं श्रमिक वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है। सामान्य बीमारियों के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की नियमित जाँच और उपचार किया जा रहा है। आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ में उल्लेखनीय कमी आई है।

 

स्थानीय नागरिकों ने जताया संतोष- स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह योजना उनके लिए राहत का माध्यम बनी है। पूर्व में इलाज के लिए निजी क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार स्वयं उनके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचा रही है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से योजना का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है तथा इसकी निरंतर निगरानी भी की जा रही है।

 

मोबाइल मेडिकल यूनिट से घर के पास मिल रहा इलाज- योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहरी स्लम क्षेत्रों में नियमित कैंप लगाए जा रहे हैं। भव्या हेल्थ सर्विसेज की ओर से तैनात प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मौके पर ही जाँच, परामर्श एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है, जिससे योजना का लाभ समय पर सही हितग्राहियों तक पहुँच रहा है।

बीजापुर जिले में उपचार का अब तक का रिकॉर्ड- नगर निकाय बीजापुर एवं जिला अर्बन पब्लिक सोसाइटी के सचिव बंशीलाल नुरेटी, योजना एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर श्याम जांगड़े तथा भव्या हेल्थ सर्विसेज के जिला समन्वयक साबिर खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजापुर जिले में वर्तमान में 1 मोबाइल मेडिकल यूनिट कार्यरत है। इसके माध्यम से जिले के 3 नगर निकायों में अब तक 1071 स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

इन कैंपों के माध्यम से 56,260 मरीजों का उपचार किया गया, जिनमें 22,038 लोगों की रक्त जाँच की गई तथा 53,331 हितग्राहियों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।

जनहित में प्रभावी पहल- कुल मिलाकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी सोच का सशक्त उदाहरण है। यह योजना न केवल शहरी गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित कर रही है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव ला रही है और “स्वस्थ नागरिक, सशक्त छत्तीसगढ़” के संकल्प को जमीनी स्तर पर साकार कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button