गैस सिलेंडर लदी पिकअप में भीषण आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाइवे-53 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वाहन में रखे सिलेंडर एक के बाद एक मिसाइल की तरह उड़ते हुए जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे। इस खौफनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धमाकों के दहला हाईवे
घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के छुईपाली गांव के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते उसमें रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे मौके पर पहुंचे। सुरक्षा को देखते हुए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और आम लोगों को घटनास्थल से दूर रखा गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
प्रशासन और पुलिस की टीम आग पर काबू पाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटी रही। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि बड़ा हादसा टलने से सभी ने राहत की सांस ली। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।



