लावारिस हालत में मिला 99 हजार का धान, जांच में जूटी पुलिस

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में धान खरीदी के शुरुआत से धान गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब पुलिस को माजदा वाहन में लोड 80 बोरी धान लावारिस हालत में मिली। जिसे जब्त करते हुए जांच की जा रही है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (12 जनवरी) को पुलिस को सूचना मिली कि, ग्राम कुलबा सरवानी रास्ते पर तालाब किनारे एक सफेद रंग की माजदा वाहन संदिग्ध परिस्थिति में खड़ी है।
सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान आसपास कोई नहीं था। जांच में गाड़ी से 80 बोरा धान मिला। जिसकी कीमत 99 हजार है। हर एक बोरी में 40-40 किलो धान भरा हुआ था। आसपास के लोगों से ड्राइवर व संबंधित वाहन मालिक के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पुलिस की टीम ने तत्काल धान की बोरी जब्त करते हुए वाहन समेत थाने ले आए।
संभावना जताई जा रही है कि धान का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। किसी कारणवश इसे वाहन समेत यहीं छोड़कर चालक फरार हो गया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस का अपराध कायम कर आगे की जांच में जूट गई है।



