छत्तीसगढ़

जमीन बंटवारे के विवाद में भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा  । जिले में घरेलू विवाद और जमीन बंटवारे को लेकर हुए एक सनसनीखेज हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोहे के एंगल से प्राणघातक हमला कर अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी थी और घटना के बाद फरार हो गया था।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली में चंद्रमणी टैगोर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका सगा भाई चंद्रभूषण राठौर आए दिन शराब के नशे में घरेलू बातों और जमीन बंटवारे को लेकर गाली-गलौज व विवाद करता था। परिवार के सदस्यों द्वारा उसे कई बार समझाइश दी गई, लेकिन वह नहीं मानता था। इसी क्रम में 13 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे चंद्रभूषण शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां व भाइयों के साथ फिर से विवाद करने लगा।

 

लगातार हो रहे विवाद से परेशान होकर उसके भाई चंद्रहास टैगोर ने घर में रखे लोहे के एंगल से चंद्रभूषण के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले से गंभीर चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और आरोपी उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक  विजय कुमार पांडेय (भापुसे) को तत्काल अवगत कराया गया। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पुटपुरा से आरोपी चंद्रहास टैगोर पिता राजकुमार टैगोर, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20 जांजगीर को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का एंगल भी जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, आरक्षक नितीश विश्वकर्मा एवं शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button