रायपुर में सनसनी: शराब दुकान से चार कर्मचारियों का अपहरण

रायपुर । रायपुर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात शराब दुकान में घुसकर चार कर्मचारियों के अपहरण का मामला सामने आया है। हालांकि, कुछ ही देर बाद आरोपियों ने सभी कर्मचारियों को छोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए पूरा मामला
घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। 14 जनवरी की देर शाम दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार बदमाश दुकान पहुंचे। सभी आरोपी हाथों में डंडा-लाठी लिए हुए थे। बदमाश सीधे दुकान के अंदर घुसे और वहां मौजूद चार कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए।
अपहरण की खबर फैलते ही छोड़े कर्मचारी
जैसे ही कर्मचारियों के अपहरण की खबर इलाके में फैली, आरोपियों ने घबराकर सभी कर्मचारियों को कुछ ही देर बाद छोड़ दिया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ की गई।
शिकायत दर्ज नहीं, जांच जारी
हैरानी की बात यह है कि शराब दुकान के कर्मचारियों ने अब तक इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पूछताछ के दौरान भी कर्मचारियों ने ज्यादा जानकारी देने से परहेज किया।
चंदा वसूली से जुड़ा बताया जा रहा विवाद
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला चंदा वसूली से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले तिल्दा क्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसके लिए कुछ लोगों ने शराब दुकान के कर्मचारियों से चंदा मांगा था। चंदा नहीं मिलने से नाराज होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल इस पूरे मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, लेकिन तिल्दा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



