हाइवा–बाइक टक्कर में पिता और 6 साल के मासूम समेत तीन की मौत

रायपुर । नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर दर्दनाक हादसे का गवाह बना। शुक्रवार सुबह पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मंगलू जलक्षत्री और उनका 6 वर्षीय मासूम बेटा तिलक भी शामिल है।
हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री (40), मंगलू जलक्षत्री (28) और तिलक जलक्षत्री (6) शुक्रवार तड़के महानदी में मछली पकड़ने के लिए एक ही मोटरसाइकिल से निकले थे। निसदा मोड़ के बाद उनकी बाइक रांग साइड से होते हुए महानदी पुल की ओर बढ़ रही थी।
इसी दौरान महासमुंद की ओर से आ रहे मुरूम से भरे तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन जब्त कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



