प्रशासन की सख्ती से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया

अवैध अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीएम
बीजापुर । आज नगर पालिका परिषद बीजापुर अंतर्गत नया बस स्टैंड के पीछे चट्टान पारा से लगे क्षेत्र में वन मद की भूमि में अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ही इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तीन बार विगत वर्षों में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया था।
आज की कार्यवाही के पूर्व नगर पालिका परिषद बीजापुर द्वारा अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी का अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु दिया गया था किन्तु अतिक्रामकों के द्वारा अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाया गया। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर के बाबा चिकटराज समिति द्वारा विगत दिनों आवेदन जिला प्रशासन को दिया गया था।
कलेक्टर बीजापुर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर के निर्देशन में राजस्व, पुलिस, वन विभाग, नगर पालिका परिषद बीजापुर की संयुक्त टीम द्वारा प्रातः 08 बजे से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।खबर लिखें जाने तक लगभग 80 से अधिक अतिक्रमणकारियों को शासकीय भूमि से बेदखल किया गया। बेदखली की कार्यवाही पर बड़ी संख्या में नगरवासियों के द्वारा जिला प्रशासन की कार्यवाही पर प्रसन्नता जाहिर किया गया।



