झूठे प्रलोभन देकर कार्यबंदी कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार । बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकूरदी स्थित सीमेंट संयंत्र में श्रमिकों को गुमराह कर जबरन कार्यबंदी कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस प्रकरण में रायपुर निवासी दिलीप वर्मा (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो स्वयं को मजदूर यूनियन का अध्यक्ष बताकर श्रमिकों को डराने-धमकाने का आरोपित है।
इस संबंध में प्रार्थी बृजेश कुमार दुबे ने 12 जनवरी को थाना सुहेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार दिलीप वर्मा ने संयंत्र में कार्यरत संविदा श्रमिकों की बैठक बुलाकर खुद को यूनियन अध्यक्ष बताया और झूठे वादों व प्रलोभनों के जरिए उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। जब कुछ श्रमिकों ने उसकी बात मानने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने श्रमिकों को संयंत्र के मुख्य द्वार पर एकत्र होकर काम बंद कराने के लिए उकसाया। साथ ही अवैध रूप से पैसों की वसूली की गई। पैसे देने से इनकार करने वाले श्रमिकों को चक्काजाम करने, काम न करने देने और जान से मारने की धमकी दी गई, जिससे संयंत्र की औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुईं।
शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संगठित अपराध से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रचने की बात कबूल की है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है और स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



