छत्तीसगढ़

बिलासपुर में ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन की पहल तेज, यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों के पालन को लेकर जिलेभर में जागरूकता के साथ-साथ सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई भी लगातार की जा रही है।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में शहर को ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन के रूप में विकसित करने की दिशा में नई पहल की जा रही है। इसके लिए शहर को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर चरणबद्ध तरीके से पूर्णतः ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

 

 

इसी क्रम में पूर्व में घोषित तीन सेक्टरों के अलावा नवीन सेक्टर घोषित करते हुए सत्यम चौक से मगरपारा चौक तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क किनारे लगाए गए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्सी एवं अन्य विज्ञापन बोर्ड को जब्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

 

यातायात पुलिस ने सभी दुकान संचालकों एवं व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों के सामने स्वयं के अथवा ग्राहकों के वाहनों को अनाधिकृत रूप से खड़ा न करें। साथ ही बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि के माध्यम से सार्वजनिक मार्ग को बाधित या संकीर्ण करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध अन्य विधिक धाराओं के अंतर्गत भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण परिहार, यातायात अधिकारी पीलू मंडावी तथा नगर निगम स्टाफ की विशेष एवं उल्लेखनीय भूमिका रही। यातायात पुलिस को इस पहल में शहर के जागरूक नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे बिलासपुर को ट्रैफिक वायलेशन फ्री शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button