स्कूल जाते समय बड़ा हादसा, स्टंटबाजी के दौरान बाइक से उछलकर गिरे दो छात्र

बलरामपुर। जिले में स्कूल जाते समय लापरवाही और स्टंटबाजी एक बड़े हादसे का कारण बन गई। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक पर सवार स्कूली छात्रों के साथ दुर्घटना हो गई, जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब तीन छात्र एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते में तेज गति और स्टंटबाजी के दौरान बाइक अचानक असंतुलित हो गई और सड़क पर पलट गई। दुर्घटना के दौरान बाइक पर सवार दो छात्र उछलकर सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। तीसरा छात्र भी आंशिक रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तुरंत सहायता के लिए आगे बढ़कर घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि घायल छात्र रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गैना स्कूल के विद्यार्थी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अत्यधिक गति और स्टंटबाजी ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह रही। सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि एवं एबीओ विनोद पंत मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायल छात्रों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथनगर भिजवाया। वहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार जारी है, जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और छात्रों की लापरवाही को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने स्कूल जाने वाले छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने और अभिभावकों से बच्चों पर विशेष निगरानी रखने की अपील की है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही जा रही है।



