छत्तीसगढ़
कांकेर में दर्दनाक हादसा 2 लोगों की मौत 12 घायल

कांकेर- नेशनल हाईवे-30 पर फिर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो–बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत, 12 घायल जिले में नेशनल हाईवे-30 पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां देर रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस भीषण हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।



