रेबीज का खौफ: कुत्ते के काटने से गाय की मौत, दूध पीने वाले ग्रामीण दहशत में

कांकेर । कांकेर जिले के एक गांव में रेबीज को लेकर हड़कंप मच गया। गाय की मौत के बाद जब यह सामने आया कि उसे रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काटा था और उसी गाय का दूध ग्रामीणों ने पी लिया था, तो पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। घबराए ग्रामीण इलाज के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
यह मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र के कलगांव का है। जानकारी के अनुसार भागीरथी पटेल की गाय को कुछ दिन पहले एक पागल और रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था। गुरुवार को गाय की मौत हो गई। मौत के बाद पशुपालन विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में रेबीज से मौत की आशंका जताई गई, जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते के काटने के बावजूद गाय का दूध गांव में बांटा गया था, जिसे कई परिवारों ने पी लिया। जैसे ही यह जानकारी सामने आई, गांव के करीब 50 परिवारों में डर का माहौल बन गया और लोग आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क किया। विभाग ने सभी प्रभावित लोगों को एहतियातन रेबीज रोधी इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है। साथ ही ग्रामीणों को रेबीज के लक्षणों और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रेबीज संक्रमित जानवर की लार से यह वायरस इंसानों में फैलता है। संक्रमित जानवर के काटने या कभी-कभी खरोंच से भी संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में समय पर अस्पताल पहुंचकर रेबीज रोधी इंजेक्शन लगवाना ही बचाव का एकमात्र उपाय है।
घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है।



