चरित्र-शंका में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया आरोपी पति गिरफ्तार

कोरबा । चरित्र संदेह को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार रात सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत झोपड़ीपारा पंप हाउस क्षेत्र में हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि बरेठ की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व 23 वर्षीय अंजलि बरेठ से हुई थी। दंपती का एक बच्चा भी है। बताया गया है कि रवि अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, जिससे दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। लगातार विवादों से परेशान होकर अंजलि कुछ समय से मायके में रह रही थी।
शुक्रवार रात करीब नौ बजे रवि पेट्रोल की बोतल लेकर अंजलि के मायके पहुंचा। इससे पहले कि अंजलि कुछ समझ पाती, आरोपी ने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी। अंजलि आग की चपेट में आ गई और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी अंजलि को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बर्न यूनिट में उसका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज किया। बयान में अंजलि ने अपने पति के लिए कड़ी से कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि बरेठ को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।



