छत्तीसगढ़
सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने डेलीनीड्स दुकान में हुई चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दुकान की छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गल्ले से 12 हजार रुपये चोरी किए थे।
प्रार्थी नवीन साहू की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 64/2026 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही साहिल गंधर्व पिता सूर्य प्रकाश गंधर्व उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर चिंगराजपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से 9100 रुपये बरामद कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी पूर्व में भी थाना सरकंडा में हत्या के प्रकरण में जेल जा चुका है।



