छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत

खैरागढ़ । छुईखदान ब्लॉक के पद्मावतीपुर में आज सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हाइवा वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त नहीं कर पाई है और मामले की तफ्तीश जारी है।



