छत्तीसगढ़
मुंबई–हावड़ा मेल से 30 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने मुंबई–हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कुल मात्रा 60 किलो 750 ग्राम बताई गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन के नागपुर के समीप सघन जांच के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने मुंबई–हावड़ा मेल एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-1 में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान सीट के नीचे रखे गए छह संदिग्ध बैग बरामद किए गए। जांच करने पर बैगों के भीतर भारी मात्रा में गांजा पाया गया। पूछताछ के दौरान बैगों के स्वामित्व की पुष्टि चंदेश्वर पासवान और बिक्की कुमार के रूप में हुई, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही गांजा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा र



