शनिचरी बाजार में सरेराह युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में दहश, आरोपी फरार

बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार स्थित हैप्पी स्ट्रीट रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सानू उर्फ अमन खान के रूप में हुई है, जिसे लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सरेराह अमन को घेरकर चाकू से गोद दिया, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की जा रही है, हालांकि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके।



