खेल

अजिंक्य रहाणे के बुरे दिन! अब KKR में भी निशाने पर? इस बड़े खिलाड़ी ने कर दिया ऐसा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में गजब वापसी की है. कोलकाता की जीत वैभव अरोड़ा और वेंकटेश अय्यर ने तय की. अरोड़ा ने तीन विकेट झटके और अय्यर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन बनाए. हालांकि इस जीत के बाद उपकप्तान अय्यर ने कुछ ऐसा कह दिया है जो अजिंक्य रहाणे के लिए कतई अच्छी खबर नहीं है. दरअसल वेंकटेश अय्यर ने मैच के बाद कहा कि उन्हें पिच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, हमें जैसी पिच हो उसी मुताबिक खेलना चाहिए, जबकि रहाणे ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो टीम के लिए स्पिन फ्रेंडली पिच चाहते हैं. तो कहीं ना कहीं वेंकटेश अय्यर का बयान अजिंक्य रहाणे की बात काटने की तरह है.

 

वेंकटेश अय्यर ने पिच को लेकर कहा क्या?

वेंकटेश ने कहा कि वो प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते हर पिच के हिसाब से खेलने में यकीन रखते हैं, लेकिन अगर उन्हें घरेलू मैदान पर अपनी पसंद के हालात मिलते हैं, तो ये उनके लिए फायदेमंद होगा. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘हमने गेंदबाजी बहुत अच्छी की. हमने पिच और मौसम का अच्छा इस्तेमाल किया. मेरा मानना है कि पिच ऐसी होनी चाहिए या वैसी, इस पर ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं है. हम पेशेवर क्रिकेटर हैं, इसलिए हम हर हालात में ढल जाते हैं. लेकिन हां, अगर हमें अपने घरेलू मैदान पर वही हालात मिलें जो हम चाहते हैं, तो ये हमारे लिए अच्छा रहेगा.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक अजिंक्य रहाणे ने केकेआर के पिच क्यूरेटर से स्पिन फ्रेंडली पिच की मांग की थी जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. अब उपकप्तान कह रहे हैं कि किसी को पिच से फर्क नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन वो बाद में इसे बैलेंस करने की कोशिश भी कर रहे हैं.

ऐसे जीती केकेआर की टीम

वैसे केकेआर की सफलता का मंत्र भी हालात के मुताबिक ढलना रहा. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. अंगकृष्ण रघुवंशी के शानदार अर्धशतक के बाद वेंकटेश और रिंकू सिंह की तूफानी पारी ने टीम को 200/6 तक पहुंचाया, जिससे SRH के लिए लक्ष्य पाना मुश्किल हो गया. वेंकटेश ने बताया कि शुरुआत में कुछ गेंदों को समझने के बाद हमले की रणनीति बनाना आज भी सफलता का मंत्र है. उन्होंने कहा, ‘टाइम-आउट के दौरान अजिंक्य रहाणे और रघुवंशी ने हमें समझाया कि ये पिच ऐसी नहीं है कि आप बस जाकर हर गेंद पर हमला कर दें. आपको थोड़ा समय लेना होगा. गेंद थोड़ी स्टिक कर रही थी, टर्न भी हो रहा था. इसलिए हमारे लिए जरूरी था कि हम पहले पिच को समझें और फिर उसके हिसाब से खेलें. मुझे ये लक्जरी मिली क्योंकि हमारे पास रिंकू, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं जो अंतिम ओवरों में किसी भी गेंदबाजी पर हमला कर सकते हैं. इसलिए हमारी योजना पहले पिच को समझने की थी’

 

ये रणनीति कामयाब रही, क्योंकि 15वें ओवर के बाद वेंकटेश और रिंकू ने तेजी से रन बटोरते हुए SRH के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. केकेआर ने 200/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सनराइजर्स पावरप्ले में ही टॉप ऑर्डर गंवा बैठी हैदराबाद को जीत के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी, लेकिन वो नहीं हुआ और ये टीम 120 रनों पर ढेर हो गई, जिससे केकेआर को 80 रनों की भारी जीत मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button