छत्तीसगढ़

कुसमुण्डा खदान में डीजल चोरी का ‘इनसाइड गेम’ — भीतर ही माल खपत, शिकायत बाहर तक नहीं पहुंचती

कोरबा। एसईसीएल की कुसमुण्डा खदान में डीजल चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। खदान क्षेत्र में ही लाखों का डीजल गायब हो रहा है और यह सारा खेल इतने सुनियोजित तरीके से होता है कि चोरी का माल बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ती। मशीनों और भारी वाहनों में डीजल की खपत भी यहीं कर दी जाती है, ताकि कोई निशान बाहर न पहुंचे।

शिकायतों का सफर यहीं खत्म

खदान के भीतर काम करने वाले कई लोग बताते हैं कि चोरी के मामलों में शिकायत तो होती है, लेकिन वह ऊपरी अधिकारियों तक पहुंच ही नहीं पाती। शिकायत फाइलों में दबकर रह जाती है और कार्रवाई का नामोनिशान नहीं होता। यही वजह है कि कभी-कभार दबाव में आकर कार्रवाई होती भी है तो वह टिकती नहीं — कुछ दिन रुकावट के बाद फिर वही चोरी का खेल शुरू हो जाता है।

गिरोह की पकड़ और तय जगहें

सूत्रों के मुताबिक, इस धंधे में नवीन कश्यप (₹5,000 इनामी) और बलगी निवासी परमेश्वर और राजा खान की गैंग सक्रिय है। ये लोग चार प्रमुख लोकेशन पर अपनी गतिविधियां चलाते हैं —

  1. बरमपुर कन्वेयर बेल्ट के भीतर
  2. खमरिया पुराने पेट्रोल पंप के पीछे
  3. गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास
  4. खोडरी की दिशा में जाने वाला इलाका

रात में बिना नंबर प्लेट की बोलेरो और कैम्पर गाड़ियां खदान में घूमती हैं, जो डम्पर और मशीनों से सीधे डीजल निकाल लेती हैं।

Video Player

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button