बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला: पास्टर समेत तीन महिलाएं गिरफ्तार, मकान सील

बिलासपुर । बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवा पारा में सोमवार को पुलिस और हिंदू संगठनों की संयुक्त कार्रवाई में एक किराए के मकान से धर्मांतरण गतिविधि पकड़ी गई। यहां ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी 10-12 महिलाओं को प्रार्थना सभा के आड़ में ईसाई धर्म अपनाने का पाठ पढ़ा रही थी।
चंद्रिका बाई सूर्यवंशी के घर एक ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी प्रार्थना सभा के आड़ में 10 से 12 महिलाओं का ब्रेन वॉश कर रही थी। इसकी जानकारी लगते ही सरकंडा पुलिस और हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सरकंडा पुलिस ने घर के अंदर चल रहे प्रार्थनासभा के आड़ में धर्मांतरण के मामले में पास्टर संध्या तिवारी समेत दो अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। मकान को सील कर दिया गया है।
इससे पहले रविवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। शिकायतकर्ता सागर सिंह ठाकुर के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को बहला-फुसलाकर, प्रलोभन और दबाव के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बिलासपुर में पिछले तीन महीनों में ऐसे 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।