छत्तीसगढ़
NMDC के किरंदुल प्लांट में भीषण आग, प्रोडक्शन रुका

दंतेवाड़ा(सीजी पॉवरहाउस) । छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में किरंदुल स्थित एनएमडीसी के प्लांट में आग लगने से हड़कंप मच गया है। NMDC के कनवेयर बेल्ट मे आग लगी है। वार्ड नंबर 12 फाइन ओर कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लगी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आग लगने की वजह से प्रोडक्शन रुका हुआ है।
लगभग 200 मीटर से अधिक बेल्ट में आग लगी है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इन्हीं कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से लौह अयस्क को पहाड़ो से नीचे लाया जाता है। इस आगजनी से NMDC का प्रोडक्शन फिलहाल रुका हुआ है, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल इस आगजनी में जान का नुकसान नहीं हुआ है।