रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: 15 लाख रुपये की लूट का मामला निकला फर्जी, प्रार्थी ही निकला आरोपी

रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि थाना पंडरी क्षेत्र में हुई 15 लाख रुपये की लूट का मामला फर्जी निकला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रार्थी चिराग जैन ने खुद ही लूट की झूठी कहानी बनाई थी।
चिराग जैन ने एमसीएक्स में हुए नुकसान और उड़ीसा के एक व्यापारी के कर्ज से बचने के लिए यह फर्जी लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने चिराग जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से 15 लाख रुपये नकद, तीन छोटी अंगूठियां और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, चिराग जैन ने थाना पंडरी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि यह पूरी घटना चिराग जैन की ही साजिश थी।
पुलिस ने बताया है कि चिराग जैन ने अपने पास रखे 15 लाख रुपये को लेकर एक झूठी कहानी बनाई थी। उसने पुलिस को बताया था कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ लूटपाट की थी। लेकिन पुलिस की जांच में यह पूरी घटना फर्जी निकली।
अब चिराग जैन के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस कदम से यह साबित होता है कि पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।