बस्तर जिला धाकड़ समाज युवा संगठन ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन: भगवान कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

जगदलपुर।जिला बस्तर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ईसाई धर्म के अजय सिंह नामक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में भगवान कृष्ण की पोशाक और चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
अजय सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा था, “अपने बच्चों को कृष्ण की पोशाक तक सीमित रखिये चरित्र कृष्ण जैसा मत बनाने देना नहीं तो दफा IPC 376,379,354 धाराओं का सामना करना पड़ सकता है।” इस पोस्ट के साथ एक फोटो भी साझा की गई थी, जिसमें तालाब में नहाती हुई लड़कियां और तालाब से लगे पेड़ पर भगवान कृष्ण को बैठे हुए दिखाया गया था। यह पोस्ट हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने और समाज में गलत विचारों को प्रचारित करने के उद्देश्य से की गई थी।
बस्तर जिला धाकड़ समाज युवा संगठन ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने मांग की है कि अजय सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे सजा दिलाई जाए।
धाकड़ समाज जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपने लेटर हेड पर भौतिक रूप से समर्थन दिया है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, धाकड़ युवा संगठन के विक्रम सिंह, प्रेम सागर, रूद्रप्रताप सिंह ठाकुर,अमित,पारेश्वर ठाकुर,रितेश, मनोज कुमार,प्रकाश ठाकुर, इंद्रनारायण, गौरव, संजीव, योगेश,दीपक, जगदीश, प्रकाश चकरीराव,कन्हैया,मनोज सोना, धाकड़ युवा एवं विश्व हिंदू परिषद से जिला सह मंत्री घनश्याम नाग जिला सह संयोजक योगेश रैली विधार्थी प्रमुख पवन राजा आदि
सम्मिलित रहे।