छत्तीसगढ़

सेरीखेडी में अज्ञात शव मिला पुलिस ने विज्ञाप्ति कर बताया…

रायपुर। सेरीखेडी में अज्ञात शव मिला है, पुलिस ने विज्ञाप्ति कर बताया कि 20.08.2025 को शाम करीब 05.30 बजे टहलने के लिए सेरीखेडी से नया रायपुर ब्रिज की ओर गया था कि ग्राम सेरीखेडी शमशानघाट नकटा तालाब पास एक अज्ञात मृतक पुरुष उम्र करीब 65-70 वर्ष जो कत्थे रंग का शर्ट पहना है

एवं नीचे बदन मे कपडा नही पहना है जो मृत हालत मे सेरीखेडी शमशानघाट नकटा तालाब पास पडा हुआ है जिसके संबंध मे गांव सरपंच एवं अन्य लोगो को बताया हूं। मृतक पिछलने 2-3 महिनो से सेरीखेडी ढाबा के आसपास देखा गया था बिमार व कमजोर प्रतीत होता था भीख मांगकर अपना जीवन व्यतीत करता था।

कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। कायमी की सूचना एसडीएम महोदय आरंग को भेजी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button