जमीन दिलाने के नाम लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लालबाग निवासी 64 वर्षीय हरिनंदन सिंह की शिकायत पर दर्ज हुआ था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि 2020-21 में नौकरी के दौरान उन्होंने जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात बोरपदर निवासी वैद्यनाथ ठाकुर से हुई।
उसने बताया कि बयागुड़ा टोल नाके के पास दिलीप सांवरा की तीन एकड़ नजूल जमीन है, जिसे बेचना है। इस पर हरिनंदन ने दिलीप से 10 लाख रुपये में जमीन खरीद ली और नौकरी में होने की वजह से उसे खेती करने की अनुमति दे दी।
बाद में दिलीप ने बेटे की शादी का बहाना बनाकर हरिनंदन से 10 लाख रुपये और ले लिए। सेवानिवृत्ति के बाद जब हरिनंदन घर लौटे तो पता चला कि दिलीप ने वही जमीन किसी अन्य को बेच दी है।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दिलीप सांवरा उर्फ दिलीप कुमार नाग (48) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सहआरोपी वैद्यनाथ ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश जारी है।