छत्तीसगढ़
पत्नी को हत्या की धमकी दी, पति के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। पति ने दूसरी पत्नी को लाने की जिद में अपनी पहली पत्नी से मारपीट की। उसने पत्नी से गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। झगड़े के दौरान पत्नी के चेहरे, कमर और भुजा में चोटें आई है। यह घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
FIR के मुताबिक, माधुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 12 अगस्त की रात 8:30 बजे वह घर पर थी। तभी उसके पति टुमन सोनवानी उर्फ लल्ला ने दूसरी पत्नी को घर नहीं लाने देने की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। फिर वह गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
इस दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की भुजा को दांत से काट लिया। मारपीट की वजह से महिला के चेहरे, कमर और भुजा में चोटें आई है। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।