शिवनाथ नदी में मिली महिला की लाश की पहचान, पति पर हत्या का संदेह

बिलासपुर। बिलासपुर के पचपेड़ी क्षेत्र में शिवनाथ नदी के किनारे एक बोरे में बंधी महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। महिला की पहचान भाटापारा क्षेत्र के मूड़ता गांव की रहने वाली 22 वर्षीय संगीता निषाद के रूप में हुई है।
पुलिस को आशंका है कि संगीता की हत्या उसके पति संजू केंवट ने की है। संजू फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि संगीता के गायब होने की शिकायत उसके स्वजन ने भाटापारा ग्रामीण थाने में की थी।
पुलिस के अनुसार, संगीता और संजू की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और दोनों ने प्रेम विवाह किया था। हत्या की परिस्थितियां अभी अस्पष्ट हैं और पुलिस ने बताया कि संदेही पति के मिलने के बाद ही बातें स्पष्ट हो पाएंगी।
पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद डायरी भाटापारा पुलिस के पास भेजी जाएगी और आगे की जांच भाटापारा पुलिस करेगी।