छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रांसफार्मर से कॉपर मेटल पार्ट्स चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रांसफार्मर से कॉपर मेटल पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर में लगे डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के कॉपर मेटल पार्ट्स कांटेक्ट 09 नग और चोरी में इस्तेमाल किए गए मोटर साइकल सुपर स्पेलन्डर क्रमांक CG 11 BC 3536 बरामद किया गया है।

आरोपियों की पहचान पवन कुमार सिदार उम्र 42 वर्ष निवासी पथरी पारा कोरबा हाल मुकाम बाबा डेरा लछनपुर थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा और अर्जुन सिंह कंवर उम्र 40 साल कोरवापारा चांपा जिला जांजगीर चांपा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक विजय पांडे (IPS) के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) BNS विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण यह है कि प्रार्थी भूपेंद्र साहू सहायक यंत्री छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 12 अगस्त 2025 को घटोली चौक चांपा में लगे ट्रांसफार्मर से लाइन बंद होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच में पाया गया कि ट्रांसफार्मर में लगे डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के कॉपर मेटल पार्ट्स कांटेक्ट गायब थे। इसी तरह थाना चांपा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में लगे 18 ट्रांसफार्मर का भी कॉपर मेटल पार्ट्स गायब मिला था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा, ASI बाबू लाल दिवाकर, महिला प्रधान आर. पुष्पलता साहू, आर. कैलाश यादव, राजेश कश्यप, आकाश कलीसिया और भूपेंद्र गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा ¹।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button