SECL-कर्मचारियों से मिलकर कबाड़ वाले ने खरीदा चोरी का सामान, कंपनी की गाड़ी में लाकर बेचा लोहा, पुलिस ने कबाड़ किया जब्त

कोरबा – कोरबा में एक कबाड़ी वाला एसईसीएल (SECL) कर्मचारियों के साथ मिलकर चोरी का कबाड़ खरीदते हुए पकड़ा गया। मुड़ापार बाईपास पर तनवीर का दुकान है। पुलिस कबाड़ जब्त कर लिया है। यह पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
कबाड़ी वाले पर आरोप है कि वह SECL के कुसमुंडा, ढेलवाडीह, गेवरा, रजगामार जैसे क्षेत्रों से आने वाली SECL की गाड़ियों से लोहे का प्लेट, स्क्रैप और एंगल जैसे चोरी के सामान खरीदा और बाद में उसे राताखार स्थित एक बड़े कबाड़ी व्यापारी को बेचा देता।
वायरल वीडियो ने खोली पोल
हाल ही में वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गाड़ी मुड़ापार स्थित कबाड़ दुकान के बाहर खड़ी है, जिसमें चार लोग लोहा बेचते नजर आ रहे हैं। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुद को पहली बार आने वाला बताया, लेकिन वीडियो और रजिस्टर एंट्री में उनकी मौजूदगी दर्ज है, जिससे मामला संदिग्ध बन गया।

पुलिस ने मारा छापा, जब्त हुआ कबाड़
मानिकपुर चौकी पुलिस ने वीडियो के आधार पर कबाड़ दुकान में छापा मारा। हालांकि, संचालक तनवीर ने SECL कर्मचारियों से सामान खरीदे जाने से इनकार किया, लेकिन पुलिस ने दुकान से मोटर सहित अन्य कबाड़ जब्त कर कार्रवाई की है। मामले की जांच जारी है।

SECL प्रबंधन ने जताई सख्ती
इस पूरे मामले पर SECL के पीआरओ डॉ. सनीश चंद्र ने कहा कि क्षेत्रीय वर्कशॉप में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी अनधिकृत सामग्री बाहर न जा सके। फिर भी इस घटना की नियमानुसार जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है। कबाड़ जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी मानिकपुर चौकी पुलिस ने इसी कबाड़ दुकान से चोरी की बाइक बरामद की थी और कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की थी। बावजूद इसके अवैध कारोबार जारी था।