कारोबारी और बिल्डर के बीच हुई मारपीट ड्रग्स केस में आ रहे दोनों के नाम

रायपुर। ड्रग्स क्वीन नविया उर्फ नव्या मलिक और विधि अग्रवाल जेल में है। लेकिन दोनों के करीबी मित्र पुलिस कार्रवाई को लेकर वीआईपी रोड में आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष में राजधानी के बड़े बिल्डर का और दूसरे में कारोबारी का नाम आ रहा है।
हालांकि विवाद की पुलिस में शिकायत नहीं है। हंगामा बढ़ता देख दोनों पक्ष वहां से भाग गए। मिली जानकारी के अनुसार नव्या को राजधानी के बड़े बिल्डर से सीधा कनेक्शन है। उसके मोबाइल पर बिल्डर से चैट भी मिला है। वह बिल्डर के साथ मुंबई, गोवा भी गई। उनके प्रोजेक्ट में वह इंटीरियर डिजाइनिंग का भी काम कर रही थी।
इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ है। वहीं विधि अग्रवाल का रायगढ़ के कारोबारी के साथ राजधानी के कई कारोबारी व होटल मालिकों से संपर्क रहा है।
बिल्डर और होटल कारोबारी का ग्रुप एक पार्टी में आपस में टकरा गए। जहां दोनों पक्ष नव्या और विधि को लेकर भिड़ गए। एक-दूसरे पर फंसाने का आरोप लगाने लगे। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। आसपास वालों ने बीच बचाव किया। बता दें कि विधि इवेंट का काम करती है। वह बिहाइंड सीन्स के नाम से इवेंट कंपनी चला रही थी।
इसके अलावा उसका गोवा, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, केरल समेत कई शहरों की इवेंट कंपनी से अनुबंध है। इंस्टाग्राम और फेसबुक में भी उसका ग्रुप है। इसमें हर पार्टी और इवेंट की फोटो शेयर होती है। इसमें कई हाई प्रोफाइल पार्टी की फोटो व वीडियो भी है। इन पार्टियों में नव्या भी जाती थी। पुलिस इन पार्टियों की भी जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि इन पार्टियों में वह ड्रग्स परोसती थी।