छत्तीसगढ़
मरवाही में भालू का आतंक:खेत में काम कर रहे युवक पर हमला

मरवाही: छत्तीसगढ़ के मरवाही क्षेत्र में भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। दानीकुंडी निवासी मोहन यादव अपने खेत की ओर गया था। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक के पेट और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगा दिया। घायल युवक को मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पिछले एक महीने में भालुओं के कई हमले हुए हैं।
इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं। मरवाही वन मंडल में भालुओं के हमले लगातार जारी हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वन विभाग भालू के हमले से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है।