छत्तीसगढ़रोचक तथ्य

चोरी की ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर । चोरी की ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ्तार हुए है। चंद्रकेश सिंह पिता शिवपूजन सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी राम जानकी मंदिर के पास वीरसावरकर नगर हीरापुर रायपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 14. 09.2025 को शाम 6:00 बजे अपना स्वराज 735 कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 पीसी-5068 ट्रॉली सहित को ड्राइवर रमेश पटेल प्रतिदिन की तरह अजय सोनकर के घर तार फिनिशिंग के अंदर खड़ी कर गेट का ताला लगाकर चला गया था.

कि दिनांक 15.09.25 के सुबह करीबन 7:00 बजे अजय सोनकर फोन कर बताया कि ट्रैक्टर जो ड्राइवर रमेश पटेल खड़ी कर गया था वहां नहीं है गेट कार्ड ताला टूटा हुआ है कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 205/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

 

टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किया जा रहा था।

इसी दरम्यान मुखबिर से सूचना मिला कि मुकेश साहू नामक व्यक्ति चोरी का ट्रैक्टर को वेदांत वाटिका तरफ लेकर जा रहा है किसी सूचना पर हमराह स्टाफ के आरोपी मुकेश साहू को पता तलाश कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकेश साहू से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अलग-अलग स्थानों से 04 नग ट्रैक्टर एवं 07 नग मोटर साइकिल चोरी करना बताया जिसमें से 03 ट्रैक्टर एवं 04 मोटरसाइकिल को कुम्हारी के हरजीत सिंह उर्फ रिंकू को विक्रय करना बताया एवं एक नग ट्रैक्टर को वेदांत वाटिका तथा 03 नग मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखना बताया।

जिसे आरोपी मुकेश साहू के द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया एवं आरोपी हरजीत सिंह उर्फ रिंकू का पता तलाश कर आरोपी रिंकू से 03 नग ट्रैक्टर एवं 04 मोटर साइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01 मुकेश साहू पिता दीपक साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खपराडीह थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार हाल पता हीरापुर सरकारी स्कूल के पीछे राम मंदिर के पास किराए का मकान थाना कबीर नगर रायपुर।

  1. हरजीत सिंह उर्फ रिंकू पिता गुरमेल सिंह उम्र 42 साल निवासी तांडीउड़मुड़ थाना टांडा जिला होशियारपुर पंजाब हाल पता खारून ग्रीन कॉलोनी मकान नंबर 51 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग.।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button