जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ इलाके में युवक अजय साहू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लोहे का पाइप, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
क्या है मामला?
14 सितंबर की रात करीब 11 बजे अजय साहू अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। उसी दौरान तेंदुआ रामा टीएमटी के पास उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। झगड़े में आरोपियों ने देशी कट्टा निकालकर डराया और फिर लोहे के पाइप से अजय साहू के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने आरोपियों सोहेल राणा (18 वर्ष, निवासी हीरापुर ढांचा, थाना कबीरनगर) और दिलशाद अंसारी (21 वर्ष, निवासी धनेली, थाना विधानसभा) को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।
क्या बरामद हुआ?
लोहे का पाइप
1 देशी कट्टा
2 जिंदा कारतूस
मोटरसाइकिल
कौन-कौन रहे शामिल?
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आमानाका निरीक्षक सुधांशु बघेल, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तंड सिंह समेत एंटी क्राइम यूनिट और आमानाका थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।