पेट्रोल पंप संचालक को रेत ठेका दिलाने दिया झांसा 1 करोड़ 69 लाख रुपए का लगाया चूना

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही I साइबर से जुड़ी ठगी के बाद अब कारोबार से जुड़े नए तरीके की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेत का ठेका दिलाने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. मरवाही के पेट्रोल पंप संचालक से रेत का बड़ा ऑर्डर दिलाने के नाम पर ठगी की हुई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप संचालक ने मरवाही थाने में 1 करोड़ 69 लाख रुपये के ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर जीपीएम पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन साथियों की तलाश की जा रही है. पीड़ित ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी कई दिनों से पेट्रोल पंप मालिक से रेत का बड़ा वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर पैसे ले रहे थे. इसके पहले आरोपियों ने उधार कर रकम चुका कर पेट्रोल पंप मालिक का विश्वास जीता, उसके बाद झांसे में लेकर रकम लेते गए.
इस ठगी में शामिल सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने पेट्रोल पंप संचालक को रेत का बड़ा वर्क ऑर्डर देने का झांसा दिया. इसके एवज में उन्होंने फर्जी वर्क ऑर्डर कर जाली दस्तावेज तैयार किए, जिससे उन्होंने कुल 1 करोड़ 69 लाख रुपये ठग लिए. ठगी की यह प्रक्रिया आरोपियों ने बीते 6 महीने से जारी रखी. 6 महीने के बाद जब पीड़ित को रेत से जुड़े ऑर्डर नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित अमित गुप्ता जब रेत वर्क से जुड़े ऑर्डर के लिए आरोपियों के बताए ठिकानों पर पहुंचा तो उसे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. जिसके बाद पीड़ित ने सीधे मरवाही थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
पेट्रोल पंप मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि मेरे साथ कई महीनों से ठगी का खेल चल रहा था. 1 करोड़ 69 लाख रुपये का मैने भुगतान किया. मुझे न तो रेत का वर्क ऑर्डर मिला और न ही इससे जुड़े काम हुए. फिलहाल, मरवाही पुलिस ने इस केस में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया. बीएनएस की धारा 318(4), 336(4), 338, 340(2), और 61(2)(a) के तहत केस दर्ज कर लिया है.