140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाला मामला; आरोपी रोशन चंद्राकर को HC ने दी जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर, 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में आरोपी राइस मिलर रोशन चंद्राकर को आखिरकार 8 महीने बाद जमानत मिल गई है। हाई कोर्ट ने सख्त शर्तों के साथ उन्हें रिहा करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि “ईडी ने रोशन चंद्राकर को 15 मई 2024 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 27 मई को रायपुर जेल में दाखिल किया गया और बाद में 7 जनवरी 2025 को प्रशासनिक आधार पर महासमुंद जिला जेल शिफ्ट किया गया था। आज हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रोशन चंद्राकर जेल से बाहर आ गए।
जमानत के साथ ही हाई कोर्ट ने रोशन चंद्राकर को साफ हिदायत दी है कि वे पासपोर्ट जमा करें, देश से बाहर न जाएं और जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करें।
140 करोड़ के इस कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू और ईडी कर रही है। अब देखना होगा कि जमानत के बाद आगे की कानूनी लड़ाई किस मोड़ पर जाती है।